क्या आप भी यूट्यूब की ads से परेशान है? या आप भी यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में प्ले करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल YouTube Premium क्या है को पूरा पढ़े।
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की YouTube Premium क्या है? यह कैसे काम करती है? यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप को आप कैसे ले सकते है? इसके साथ YouTube Premium के फायदे क्या है? और भी बहुत कुछ बस आप इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहे।
YouTube Premium क्या है?
यूट्यूब प्रीमियम youtube के द्वारा launch की गई एक paid membership service है जिसे यूट्यूब ने उन लोगो के लिए बनाया है जो यूट्यूब पर वीडियो देखते समय advertisement बिल्कुल भी पसंद नहीं करते है। YouTube Premium Membership ले कर आप यूट्यूब पर ad-free वीडियो देख सकते है। इसके साथ साथ आप उन वीडियो को बैकग्राउंड में प्ले भी कर सकते है।
यूट्यूब 2018 में इंडिया में लॉन्च होने से पहले कई देशो में पहले से ही लॉन्च हो चुका है। यूट्यूब प्रीमियम को पहले YouTube Red के नाम से जाना जाता था बाद में इसका नाम youtube ने बदल दिया। यूट्यूब प्रीमियम का मकसद आपको बेहतर अनुभव देना है।
यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप लेने के बाद आप किसी भी device में इसे इस्तेमाल कर सकते है जैसे आपने अपने फ़ोन में YouTube Premium Membership ले ली। इसके बाद आप यूट्यूब प्रीमियम को अपने phone, tablet और smart tv में भी इस्तेमाल कर सकते है। बस आपको करना इतना है की जिस भी अकाउंट से आपने यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप ली है उसी अकाउंट को अपने दूसरे डिवाइस में login करना है।
YouTube Premium के फायदे क्या है?
यूट्यूब प्रीमियम के कई सारे फायदे है इन्हे हम एक एक करके देखेंगे।
Ad-Free Video
YouTube Premium का सबसे बड़ा फायदा है की आप इसमें ad-free वीडियो देख सकते है। इसमें आपको किसी भी तरह की कोई भी ad जैसे वीडियो के पहले और वीडियो के दौरान दिखाए जाने वाले ad के साथ ही banner ad, search add और video overlay यानी वीडियो के निचले हिस्से पर दिखाई देने वाले add दिखाई नहीं जाएंगे।
अगर आपको youtube पर वीडियो देखते समय ad देखना बिल्कुल पसंद नहीं है तो यूट्यूब प्रीमियम आपके लिए ठीक है।
Background Play Video
यूट्यूब प्रीमियम में आप youtube वीडियो को background में चला सकते है जो आप अभी यूट्यूब में नहीं कर सकते है।
उदहारण के लिए जैसे आपने यूट्यूब पर कोई वीडियो प्ले करि हुई है तो आप उसे प्ले करके अपने फ़ोन में homepage में आ सकते है और कोई भी दूसरा काम कर सकते है। जबकि अभी अगर आप यूट्यूब पर कोई वीडियो को देखते है और आप back button दबाते है तो तो इससे वह वीडियो बंद हो जाती है।
इस फीचर से आप यूट्यूब पर वीडियो को देखते देखते दूसरे app को भी चला सकते है और अपने फ़ोन को lock करने के बाद भी यूट्यूब वीडियो को चला सकते है।
YouTube Originals
अगर आप youtube originals वीडियो को देखने के शौकीन है तो आपको यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप जरूर पसंद आएगी।
यूट्यूब ओरिजिनल में यूट्यूब की खुद की वीडियो सीरीज होती है जैसे Netflix, Mx Player और Amazon Prime की अपनी ओरिजिनल सीरीज होती है। उसी तरह से अब यूट्यूब भी अपनी ओरिजनल सीरीज निकाल रहा है।
हालांकि youtube की originals सीरीज ज्यादातर इंग्लिश में ही होती है।
YouTube Music Premium
YouTube Music Premium यूट्यूब का ही म्यूजिक ऐप है इसमें आप म्यूजिक को सुन सकते है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ pay करना होता है लेकिन अगर आप YouTube Premium Membership लेते है तो आपको YouTube Music Premium का भी फ्री में access मिलेगा।
इसमें आप ad-free म्यूजिक सुन सकते है डाउनलोड कर सकते है और म्यूजिक को बैकग्राउंड में प्ले भी कर सकते है।
इसके साथ आपको YouTube Gaming, YouTube Kids का भी फ्री एक्सेस मिलेगा।
Offline Download
यूट्यूब प्रीमियम में आप वीडियो को ऑफलाइन मोड में सेव कर सकते है जैसा आप जानते है की यूट्यूब में आपको save offline का एक ऑप्शन मिलता है उससे आप वीडियो को offline mode में सेव करके बिना इंटरनेट के भी देख सकते है लेकिन इसमें एक दिक्कत है की वह वीडियो सिर्फ एक महीने तक ही सेव रहती उसके बाद उसे दोबारा सेव करना पड़ता है।
जबकि YouTube प्रीमियम में ऐसा नहीं है इसमें आपकी सेव वीडियो तब तक रहेगी जब तक आप यूट्यूब प्रीमियम Membership लेते हो। साथ ही आप इसमें किसी भी वीडियो को सेव कर सकते है जबकि अभी यूट्यूब सभी वीडियो को सेव करने का ऑप्शन नहीं देता। कोई कोई वीडियो को आप अभी youtube में सेव नहीं कर सकते है।
YouTube Premium Membership कैसे ले?
YouTube Premium Membership को लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में youtube app खोलना है। इसके बाद आपको इसमें लॉगिन करना है ध्यान रहे आपको इसमें उसी अकाउंट से लॉगिन करना है जिस अकाउंट से आप यूट्यूब प्रीमियम Membership को लेना चाहते है।
इसके बाद आको profile पर क्लिक करना है और फिर Get YouTube Premium पर क्लिक करना है। इसमें आपको तीन प्लान मिलेंगे। 129, 189 और 79 जैसा आप इमेज में देख सकते है। इन तीनो प्लान में आपको एक महीने का free trial मिलता है। एक महीने का फ्री ट्रायल लेने के बाद अगर आपको यूट्यूब प्रीमियम पसंद नहीं आता है तो आप इसे cancel भी कर सकते है।

इसके बाद आपको try it free पर क्लिक करना है और यहाँ अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी है। घबराने की जरुरत नहीं है यूट्यूब आपसे कोई पैसे नहीं काटेगा। कार्ड की डिटेल डालने के बाद youtube आपके कार्ड से बस 1 रूपये काटेगा और फिर वह वापस आपके अकाउंट में आ जाएगा।
इससे youtube बस चेक करता है की आपका कार्ड चालू अवस्था में है या नहीं।
कार्ड की डिटेल डालने के बाद आपको buy पर क्लिक करना है और उसके बाद आप यूट्यूब प्रीमियम को इस्तेमाल कर सकते है।
YouTube Premium Membership को कैसे Cancel करे?
अगर आपको एक महीने बाद यूट्यूब प्रीमियम पसंद नहीं आता है तो आप इसे cancel भी कर सकते है। कैंसिल करने के बाद यूट्यूब आपसे कोई पसे नहीं काटेगा।
यूट्यूब प्रीमियम को कैंसिल करने के लिए आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको प्रीमियम का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको deactivate पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक pause करने का और दूसरा कैंसिल करने का आपको कैंसिल पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी मेम्बरशिप कैंसिल हो जाएगी।
ध्यान रहे आपको एक महीने के अंदर अंदर cancel करना है क्योकि एक महीने बाद यूट्यूब automatic आपके कार्ड से पैसे काट लेगा।
YouTube Premium किन किन देशो में है?
अगर आप YouTube Premium Membership लेना चाहते है तो आपको इन देशो में से किसी एक देश में होना जरूरी है क्योकि यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप अभी इन देशो में उपलब्ध है निचे इनकी पूरी सूची दी हुई है।
- Argentina
- Australia
- Austria
- Belgium
- Bolivia
- Bosnia & Herzegovina
- Brazil
- Bulgaria
- Canada
- Chile
- Colombia
- Costa Rica
- Croatia
- Cyprus
- Czech Republic
- Denmark
- Dominican Republic
- Ecuador
- El Salvador
- Estonia
- Finland
- France
- Germany
- Greece
- Guatemala
- Honduras
- Hungary
- Iceland
- India
- Ireland
- Italy
- Japan
- Latvia
- Liechtenstein
- Lithuania
- Luxembourg
- Malta
- Mexico
- Netherlands
- New Zealand
- Nicaragua
- North Macedonia
- Norway
- Panama
- Paraguay
- Peru
- Poland
- Portugal
- Romania
- Russia
- Serbia
- Slovakia
- Slovenia
- South Africa
- South Korea
- Spain
- Sweden
- Switzerland
- Turkey
- Ukraine
- United Kingdom
- United States
- Uruguay
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आपको YouTube Premium क्या है समझ आ गया होगा। अगर फिर भी यूट्यूब प्रीमियम को लेकर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े