क्या आप भी अपने बिजनेस के लिए bulk sms भेजना चाहते है। या फ्री में मैसेज भेजना चाहते है तो आज मैं आपको वे2एसएमएस के बारे में बताऊंगा की Way2SMS क्या है? वे2एसएमएस के फायदे क्या है और वे2एसएमएस में खाता कैसे बनाते है? और खाता बनाना के बाद पैसे कैसे कमाते है? तो जुड़े रहिये इस आर्टिकल के साथ।
Way2SMS क्या है?
Way2SMS एक bulk sms सर्विस है। इसके द्वारा आप bulk में sms भेज सकते है। वे2एसएमएस आपको हर रोज 3 sms फ्री भी देता है तो अगर आप bulk sms नहीं भेजना चाहते है बस फ्री sms चाहते है तोभी आप वे2एसएमएस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है। वे2एसएमएस 9 लोकल भाषा को सपोर्ट करता है।
अगर आप वे2एसएमएस में अपने अकाउंट को business Account में upgrade कर लेते है तो आप हजारो लाखो एसएमएस को एक सेकंड में भेज सकते है। वे2एसएमएस में आपको हर एसएमएस के लिए 20 पैसे देने होते है।
ऑफिशल वेबसाइट https://www.way2sms.com
Way2SMS के फायदे क्या है?
- वे2एसएमएस में आप सेकंडो में लाखो लोगो को sms भेज सकते है। जो आप मोबाइल फ़ोन से नहीं कर सकते है।
- वे2एसएमएस में आप Transactional Message और Promotional Message भेज सकते है।
- वे2एसएमएस का इस्तेमाल करके आप अपने product या service को promote कर सकते है।
- वे2एसएमएस से आप अपने बिजनेस को बड़ा सकते है।
- अगर आप way2sms में free अकाउंट इस्तेमाल करते है तो इसमें आपको प्रतिदिन 3 एसएमएस मिलते है।
- वे2एसएमएस में आप voice sms भी भेज सकते है।
- वे2एसएमएस में आप 500 रूपये से अपना Campaign शुरू कर सकते है।
Way2SMS पर खाता कैसे बनाए?
इसके लिए आपको सबसे पहले Way2SMS की वेबसाइट पर registration करना है इसके लिए register पर क्लिक करे।
इसके बाद आपको इसमें अपना नाम, फ़ोन नंबर, मेल आईडी और डेट ऑफ़ बर्थ डालनी है और सिटी सेलेक्ट करके कैप्चा भरना है और register now पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना नंबर वेरीफाई करना है। नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको Way2SMS में login करना है। इसके बाद आप एसएमएस सर्विस को इस्तेमाल कर सकते है।
Way2SMS से पैसे कैसे कमाए?
आपको यह जानकार ख़ुशी होगी की आप वे2एसएमएस से पैसे भी कमा सकते है। वे2एसएमएस से आप 3 अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते है। अगर आप वे2एसएमएस के app अपने लिंक के द्वारा download करवाते है तो आपको इसके कुछ पैसे मिलते है।
इसके साथ अगर आप Way2SMS किसी को refer या invite करते है तो इसके भी पैसे आपको मिलेंगे।
इसके अलावा अगर आप वे2एसएमएस में अपनी जीमेल आईडी से login करते है तो इसमें भी आपको कुछ पैसे मिलते है।
इसके लिए आपको वे2एसएमएस की वेबसाइट पर register करना होगा।
Way2SMS App Download कैसे करे?
अगर आप चाहे तो Way2SMS का एंड्राइड ऐप भी डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना है और लिखना है वे2एसएमएस और फिर इस एंड्राइड ऐप को डाउनलोड करना है।
वैसे मैं आपको यह सलाह नहीं दूंगा की आप Way2SMS app download करे। क्योकि यह ऐप आपसे फ़ोन में कई परमिशन मांगता है। जबकि आप गूगल में जाकर भी अपना काम कर सकते है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आपको Way2SMS के बारे में मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे निचे कमेंट करके बता सकते है।
यह भी पढ़े
SMS Full Form क्या होती है? SMS क्या होता है? SMS की सम्पूर्ण जानकारी