क्या आपकी उम्र 18 साल हो गई है और आप भी जानना चाहते है की ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं? तो आपको कही और जाने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह समझ जाएंगे की कैसे वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करे।
इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा की कैसे वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करे। इसके साथ FAQs में मैं कुछ लगातार पूछे जाने वाले सवालों के जवाब भी दूंगा। अगर आप बिना किसी रुकावट के घर बैठे वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको एक एक स्टेप को ध्यान से पूरा करना है।
अगर आप 18 साल के हो गए है और आपने अभी तक अपना पहचान पत्र (Voter ID Card) नहीं बनवाया है तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है क्योंकि आज के समय में आपको कभी भी और कही भी वोटर आईडी कार्ड की जरुरत पड़ सकती है। इसलिए बेहतर यही होगा की आप अपना वोटर आईडी कार्ड पहले से ही बनवा कर रख ले।
18 साल के बाद हर देश के नागरिक को यह अधिकार होता है की वह वोट दे और अगर ऐसे में आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आपको वोट देने का भी अधिकार नहीं है क्योंकि वोट देने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना ही चाहिए।
आज से कई साल पहले वोटर आईडी कार्ड बनवाना एक बड़ी झंझट थी। मुझे याद है की जब मैंने अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया था तो मुझे कितने देर तक लाइनो में खड़ा होना होता था कभी यहाँ जाओ तो कभी वहाँ जाओ और फिर कई कई चक्कर लगाओ। आप समझ सकते है की सरकारी काम कैसे होते है लेकिन अब आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए किसी सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है।
अब आपको साइबर कैफ़े भी जाने की जरूरत नहीं है अब आप ऑनलाइन घर बैठे भी बनवा सकते हैं कलर वोटर आईडी कार्ड। इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है।
वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करे।
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको NVSP की वेबसाइट पर जाना है। निचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप सीधे वेबसाइट पर जा सकते है। अब आपको Voter Portal पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा। अब आपको यहाँ पर एक अकाउंट बनाना है। इसके लिए आपको Create an account पर क्लिक करना है।

अब आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर देना है। मैं यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डाल देता हूँ।

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एनवीएसपी की तरफ से 6 डिजिट का एक वेरिफिकेशन कोड आएगा। आपको यहाँ पर वेरिफिकेशन कोड डालना है और फिर verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने create password का पेज खुल जाएगा। अब आपको अपना पासवर्ड बनाना है और फिर निचे कैप्चा भरना है। इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करना है और फिर Create Account पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने Welcome to the Voter Portal लिखा आ रहा है अब आपको Welcome पर क्लिक करना है।

अब आपको अपना नाम लिखना है और फिर उपनाम (surname) लिखना है। इसके बाद आपको अपना राज्य चुनना है और फिर male या female में से किसी एक ऑप्शन को चुन कर submit पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने वोटर आईडी कार्ड से सम्बंधित कई सारी सर्विस आ रही होगी। अकाउंट बनने के बाद आप इन सर्विस को कभी भी देख सकते है। अब आपको एक नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करना है। इसके लिए आपको New Voter Registration पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने Voter Mitra वर्चुअल असिस्टेंट का पेज खुल जाएगा। आपको Let’s Start के पेज पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने दो ऑप्शन आएँगे। No, I already have Voter ID और Yes I am applying for the first time

अगर आपने पहले से ही वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है तो फिर आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अगर आप वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो फिर आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Save & Continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपसे पूछ जाएगा की क्या आप भारत के नागरिक है। अगर आप भारत के नागरिक है और भारत में ही रहते है तो आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अगर आप भारत के नागरिक है और किसी दूसरे देश में रहते है तो फिर आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है और अगर आप भारत के नागरिक नहीं है तो फिर आपको तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Save & Continue पर क्लिक करना है।

अब आपको अपनी जन्मतिथि बतानी है और फिर अपना जन्म स्थान बताना है। इसके बाद आपको जन्मतिथि प्रमाण के लिए कोई डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करना है। आप आधार कार्ड, पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र या बपतिस्मा प्रमाण पत्र दे सकते है। इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करना है।

इसके बाद आयु घोषणा के लिए आपको Download Age Declaration पर क्लिक करना है और फिर एक फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकलवाना है। इसके बाद आपको इस फॉर्म पर अपना हस्ताक्षर करना है और फिर उसे अपलोड करना है। इसके बाद Save & Continue पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपकी व्यक्तिगत जानकारी आपके सामने आ जाएगी। आपको इन्हे चेक करना है। इसके बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी है। ध्यान रहे आपकी फोटो पासपोर्ट साइज फोटो की ही तरह होनी चाहिए। जिसमें पीछे का हिस्सा (background) साफ हो और आपके चेहरा अच्छे से दिख रहा हों। कृपया सेल्फी अपलोड न करे। इसके अलावा अगर आप विकलांग है तो आपको निचे दिए ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Save & Continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद अगर आपके परिवार के किसी भी सदस्य के पास वोट आईडी कार्ड है तो आपको अपने परिवार के किसी सदस्य का वोटर आईडी नंबर डालना है और अगर आपके किसी भी सदस्य का वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो फिर आपको अपने परिवार के किसी सदस्य की डिटेल डालनी है। इसके बाद Save & Continue पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपने वर्तमान निवास की जानकारी देनी है जैसे आपके घर का नंबर, गली, पोस्ट ऑफिस, जगह, शहर, पिनकोड आदि। इसके बाद आपको अपना एड्रेस प्रूफ अपलोड करना है। एड्रेस प्रूफ के लिए आप पोस्ट ऑफिस करंट पासबुक, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इंडियन पासपोर्ट, इनकम टैक्स रिटर्न, रेंट अग्ग्रिमेंट, पानी का बिल, बिजली का बिल, लैंडलाइन टेलीफोन का बिल, गैस कनेक्शन बिल आदि दे सकते है। डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको Save & Continue पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको वह साल और महीना सेलेक्ट करना है जब से आप इस घर में जिसका आपने डॉक्यूमेंट दिया है रह रहे है। इसके बाद जिस शहर में आप रह रहे है उसे डालना है और फिर अपना नाम लिखना है और फिर Save & Continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने आपका भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा। अब आपको इसे एक बार अच्छी तरह चेक करना है की आपने जो डिटेल दी है वह ठीक है या नहीं। और अगर आपने कोई गलती कर दी हो तो आप edit form पर क्लिक करके इसे ठीक भी कर सकते है। फॉर्म जांचने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने congratulation का मैसेज आ जाएगा। और आपके सामने लिखा होगा की आपने नए मतदाता पंजीकरण के लिए अपना आवेदन सफलतापूर्वक जमा कर दिया है। आपको यहाँ पर और आपकी ईमेल आईडी पर आपका reference ID मिल जाएगा। जिससे आप अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते है।

इसके बाद आपकी एप्लीकेशन BLO के पास जाएगी। जो इसे वेरीफाई करेगा और फिर आपका वोटर आईडी कार्ड बन जाएगा। और आपके घर पर डाक के माध्यम से आ जाएगा। अगर आप इसकी पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करना चाहते है तो आप ऑनलाइन इसे डाउनलोड भी कर सकते है।
FAQs
वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपके पास इनमे से कोई भी एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि।
मैं अपने क्षेत्र बीएलओ (BLO), ईआरओ (ERO) से कैसे संपर्क कर सकता हूं?
BLO और ERO से संपर्क करने के लिए आप अपने अकाउंट में लॉगिन करके अपने प्रोफाइल में जा सकते है।
क्या कोई व्यक्ति दो अलग-अलग स्थानों पर मतदाता के रूप में नामांकन कर सकता है?
नहीं, आर पी अधिनियम 1950 की धारा 17 और 18 के तहत निहित प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए एक व्यक्ति को एक ही निर्वाचन क्षेत्र में या कई निर्वाचन क्षेत्रों में एक से अधिक स्थानों पर मतदाता के रूप में नामांकित नहीं किया जा सकता है।
उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और आप समझ गए होंगे। की कैसे वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करे। अगर अब भी आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाने में कोई भी समस्या आ रही हो या आपका इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
Sir Password nahi bn Raha kafi try Kiya nahi ho raha