प्रधान मंत्री ने उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन का शुभारंभ कर दिया है। अब आप उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। अगर आपको नहीं पता है की उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है? तो आपको घबराने की जरूर नहीं है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह समझ जाएंगे की कैसे प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई करे।
इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा की कैसे प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई करे। अगर आप उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।
अब आप प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको गैस एजेंसी जाने की जरूरत नहीं है और ऐसा करना बिल्कुल आसान है बस हमारे द्वारा आपको बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
- आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- एक ही परिवार में किसी भी अन्य सदस्य के पास एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- यह योजना निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी से संबंधित वयस्क महिला के लिए है। एससी (SC), एसटी (ST), प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), अंत्योदय अन्न योजना (AAY), चाय और पूर्व-चाय बागान जनजाति, वन निवासी, रहने वाले लोग 14 सूत्री घोषणा के अनुसार SECC परिवारों (AHL TIN) या किसी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध द्वीप और नदी द्वीप समूह की महिलाओ के लिए।
अगर आप ऊपर दी हई श्रेणियों में से है तो आप उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई करने के लिए कौनसे दस्तावेज चाहिए?
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए। आधार कार्ड पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के लिए काम करेगा। अगर आपके आधार कार्ड पर दूसरा पता (address) है और आप वर्तमान में कही और रहते है तो आप वोटर आईडी कार्ड भी लगा सकते है।
- आवेदक के पास राशन कार्ड होना चाहिए। या फिर राज्य सरकार के द्वारा अन्य दस्तावेज जो उनके परिवार का ब्योरा देता हो। इसके अलावा प्रवासी मजदूर Annexure I के अनुसार स्व-घोषणा (Self-Declaration) भी दे सकते है।
- आवेदक के पास परिवार के व्यस्क सदस्यों का आधार नंबर होना चाहिए।
- आवेदक के पास अपना बैंक खाता संख्या और ब्रांच का आईएफएससी कोड (IFSC) होना चाहिए।
उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई करे।
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र खोलना है और फिर सर्च बार में Ujjwala Yojana 2.0 Online Apply लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाना है।
इसके बाद आपको Apply for New Ujjwala 2.0 Connection पर क्लिक करना है।

अब आप देख सकते है की निचे उज्ज्वला योजना 2.0 अप्लाई करने की योग्यता और दस्तावेजों की जानकारी दी हुई है। अगर आप इन्हे पढ़ना चाहते है तो पढ़ सकते है। उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको ऊपर Click Here पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन का एक पॉप अप आएगा। इसमें आपके सामने तीन गैस कंपनिया आएगी। आप जिस भी कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते है आपको उसके सामने Click here to apply पर क्लिक करना है।
मैं यहाँ पर आपको Bharatgas गैस कनेक्शन अप्लाई करके दिखाऊंगा। तो मैं भारत गैस के आगे क्लिक करता हूँ। आप एचपी या इंडियन गैस कनेक्शन भी ले सकते है इनकी अप्लाई करने की प्रक्रिया भी लगभग एक जैसी ही है।

इसके बाद यह वेबसाइट आपको यहाँ से भारत गैस की वेबसाइट पर भेज देगी। अब आपके सामने भारत गैस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। अब आपको इसे भरना शुरू करना है।

सबसे पहले आपको Type of Connection में Ujjwala 2.0 New Connection को सेलेक्ट करना है। इसके बाद निचे दी घोषणा (declaration) को आपको टिक करके स्वीकार करना है। इसके बाद आपको अपना राज्य चुनना है और फिर अपना जिला चुनकर show list पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने आपके इलाके के डिस्टीब्यूटर की लिस्ट और उनके कांटेक्ट नंबर आ जाएंगे। अब आपको अपने इलाके के पास के डिस्टीब्यूटर को सेलेक्ट करना है और फिर continue पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने वेरीफाई ओटीपी का पेज खुल जाएगा। अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर कैप्चा भरकर submit पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको generate otp पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके मोबाइल पर भारत गैस की तरफ से एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी भरना है और फिर submit otp पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके Ujjwala 2.0 KYC का पेज खुल जाएगा। अब आपको New KYC पर क्लिक करना है और फिर Normal KYC पर क्लिक करना है। इसके बाद proceed पर क्लिक करना है।

अब आपको अपनी केवाईसी को पूरा करना है। सबसे ऊपर आपसे पूछा जाएगा की क्या आप एक प्रवासी परिवार (migrant family) है। अगर आप किसी और राज्य से है और किसी अन्य राज्य में रहते है तो आपको yes पर टिक करना है। अगर आप प्रवासी परिवार नहीं है तो आपको no पर ही रहने देना है।
परिवार पहचानकर्ता (family identifier) में आपको राशन कार्ड को सेलेक्ट करना है और फिर निचे अपना राशन कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद आप जिस भी राज्य के है आपको उस राज्य को सेलेक्ट करना है।

जरुरी सूचना : अगर आप उज्ज्वला 2.0 योजना के तहत गैस कनेक्शन लेना चाहते है तो आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है। बिना राशन कार्ड के आप गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है। हालांकि प्रवासी परिवार के लिए राशन कार्ड जरुरी नहीं है। प्रवासी परिवार स्व घोषणा (self-declaration) दे सकते है।
Type of Scheme में आपको अपनी जाती (caste) बतानी है और फिर स्कीम डॉक्यूमेंट नंबर में आपको अपना राशन कार्ड नंबर डालना है। निचे आपको अपने राशन कार्ड की जारी करने की तिथि डालनी है और किस इलाके में जारी किया गया था वह लिखना है। इसके बाद आपको अपनी उप श्रेणी को चुनना है और फिर proceed पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने Family Details का पेज खुल जाएगा। अब आपको यहाँ पर अपने परिवार के बारे में बताना है। सबसे पहले आपको I confirm पर टिक करना है। इसके बाद निचे आपको बताना है की आपके परिवार के कुल कितने सदस्य 18 साल से ऊपर है। इसके बाद आपको निचे उन सब को एक एक करके जोड़ना है।

सबसे पहले आपको परिवार के सदस्य का आवेदक के साथ संबंध बताना है। इसके बाद पहला नाम, बीच का नाम और अंतिम नाम लिखना है। इसके बाद आपको उस सदस्य का आधार नंबर डालना है और फिर उसकी आयु डालनी है। Add New Family Member पर क्लिक करके आपको अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य की जानकारी इसी तरह डालनी है।
अगर आप एक इकलौती औरत है और आपके परिवार में कोई अन्य सदस्य नहीं है तो आपको निचे दिए ऑप्शन पर टिक करना है और अगर आप विधवा या तलाकशुदा है और आपके परिवार में कोई भी सदस्य 18 साल का वयस्क नहीं है तो आपको दूसरे ऑप्शन पर टिक करना है। अगर आपका भरा पूरा परिवार है तो आपको इन दोनों ऑप्शन को छोड़ देना है।
अब आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालनी है जैसे अपना नाम जन्मतिथि आदि।

अब आपको गैस कनेक्शन के लिए अपने घर का पता डालना है। सबसे पहले आपको निवास प्रमाण पत्र सेलेक्ट करना है। निवास प्रमाण पत्र के लिए आप आधार नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन का बिल, राशन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट या क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, अगर आप लीज पर रहते है तो लीज अग्रीमेंट आदि। इसके बाद आपको अपना पूरा पता डालना है जैसा आपके दस्तावेजों में है।

इसके बाद पहचान प्रमाण के लिए आपको आधार कार्ड सेलेक्ट करना है और फिर उसका नंबर डालना है।

इसके बाद आपको अपने बैंक की डिटेल डालनी है सरकार के द्वारा दी सब्सिडी इसी बैंक अकाउंट में आएगी। सबसे पहले आपको अपना नाम लिखना है जैसे आपके आधार कार्ड में है। इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना है।
इसके बाद आपको अपना आईएफएससी कोड डालना है और validate पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी ब्रांच का नाम अपने आप आ जाएगा।

अब आपको सेविंग्स या करंट अकाउंट में से अपना अकाउंट का प्रकार चुनना है। इसके बाद आपको अपना नाम डालना है जैसा आपके बैंक अकाउंट में है। इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है और फिर confirm में एक बार और अकाउंट नंबर डालना है।
इसके बाद आपको कैलेंडर चुनना है आप कौनसा लेना चाहते है 5Kg का या फिर 14.2Kg का।

इसके बाद आपको बताना है की आप गाँव से है या फिर शहर से है। अगर आप गाँव से है तो आपको Rural सेलेक्ट करना है और अगर आप शहर से है तो आपको Urban सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अपना गाँव/शहर और जिला चुनकर निचे टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करके submit पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपकी ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी। और आपको गैस एजेंसी की तरफ से एक रिफरेन्स नंबर भी मिलेगा। अब गैस एजेंसी के द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा। और आपको अपने सभी दस्तवेजो को लेकर एक बार अपनी गैस एजेंसी में जाना है और केवाईसी पूरा करना है। इसके बाद आपको प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन मिल जाएगा।
FAQs
उज्जवला गैस कनेक्शन कैसे प्राप्त करें?
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया आपको ऊपर बताई हुई है आप आप हमारे द्वारा बताए स्टेप्स को फॉलो करके अपना गैस कनेक्शन ले सकते है।
क्या मैं इस पीएमयूवाई के तहत 5 kg गैस कनेक्शन का विकल्प चुन सकता हूँ?
हाँ, आवेदक 14.2 kg का एक सिलेंडर या 5 kg का दूसरा सिलेंडर या 5 kg के दो सिलेंडर कनेक्शन के बीच चयन कर सकता है।
क्या बिना वयस्क महिला सदस्य वाले गरीब परिवार को पीएमयूवाई कनेक्शन जारी किया जा सकता है।
नहीं। पीएमयूवाई कनेक्शन केवल गरीब परिवार की वयस्क महिला सदस्य के नाम पर जारी किया जा सकता है।
उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। और अब आप समझ गए होंगे की कैसे प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई करे। अगर अब भी आपको उज्ज्वला योजना 2.0 गैस कनेक्शन लेने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
Aapka samjhane ka tareeka kaafi badiya hai