Top 5 Smart Gadgets in hindi
Smart Gadgets ने आज मार्किट में धूम मचा दी है आज मार्किट में आपको हर एक चीज़ smart मिलेगी। जैसे smart watch, smart band, smart led, smart heater आदि। एक समय था जब फ़ोन से सिर्फ बात करि जाती थी लेकिन आज फ़ोन स्मार्ट हो गया है इसी तरह आज हर चीज़ को स्मार्ट बनाया जा रहा है।
आज मैं आपको Top 5 smart gadgets के बारे में बताऊंगा जिसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे।
Phree
यह डिजिटल smart pen है जिससे आप किसी भी surface पर लिखोगे तो instantly output आपके फ़ोन पर दिखेंने लगेगा। इससे पहले भी सैमसंग कि नोट सीरीज फ़ोन में आपने देखा होगा कि सैमसंग अपने फ़ोन के साथ एक S पेन देता है। जिससे आप कई काम कर सकते है।
सैमसंग अपने इस S पेन को दिन ब दिन बेहतर बनाते जा रहा है लेकिन इस S पेन को आप सिर्फ फ़ोन पर टच करके ही यूज़ कर सकते है। लेकिन Phree इस S पेन से कही ज्यादा advance है।

अपने फ़ोन पर कुछ draw या टाइप करने के लिए आपको इसे अपने फ़ोन कि स्क्रीन पर टच करने कि जरुरत नहीं है बल्कि आप किसी भी surface पर यहाँ तक कि अपनी बॉडी पर भी कुछ लिखोगे तो वो istantly फ़ोन पर टाइप होने लगेगा। बस आपको अपने फ़ोन को Phree से ब्लूटूथ के through कनेक्ट करना है। उसके बाद आप कुछ भी कही भी draw या type करे। आपके फ़ोन पर वो जल्दी जल्दी दिखने लगेगा।
इसकी एक खास बात और है Phree से आप फ़ोन कॉल्स भी रिसीव कर सकते है।
buy link click here
ixigo Kavach
दोस्तों ixigo Kavach एक smart lock है जिसे आप अपने फिंगरप्रिंट से खोल सकते है। इसका सबसे जबरदस्त फीचर है शॉक वेव। यह lock आपके बैग पर (जिस पर भी आप यह lock लगाते है) इलेक्ट्रॉनिक शॉक वेव पैदा करता है जिससे अगर चोर आपके बैग को चुरा कर आपसे जैसे ही 5 मीटर की दूरी पर जाएगा तो उसे एक जोरदार करंट का झटका लगेगा।
अगर आप इस पर इलेक्ट्रिक शोक नहीं लगाना चाहते है तो आप इस पर alarm भी लगा सकते है जिससे जैसे ही चोर आपका बैग आपसे 5 मीटर की दूरी पर लेकर जाएगा तो alarm बजने लगेगा।
आप इस लॉक को फिंगरप्रिंट और ब्लूटूथ से खोल सकते है। यह लॉक मिलिटरी ग्रेड स्टील से बना है तो इसे तोड़ना या खोलना आसान नहीं है। अच्छी बात यह है कि यह वाटरप्रूफ लॉक है तो आपको weather की चिंता करने की भी जरुरत नहीं है।
इस lock को एक बार charge करने के बाद आप इसे सालो तक इस्तेमाल कर सकते है। इसकी एक और खास बात है इसकी कीमत इसे आप amazon या flipkart se 799 रूपये में खरीद सकते है।
buy link click here
Tap Strap Wearable Keyboard
दोस्तों यह एक wearable keyboard है। यह keyboard आपके हाथो के gesture पर काम करता है आप अपने हाथो को किसी भी जगह पर move करके टाइपिंग कर सकते है। इस बेहतरीन टेक्नोलॉजी को कहते है gesture based typing । आप इसे futuristic keyboard भी कह सकते हो। क्योकि हो सकता है कि यह कीबोर्ड मार्किट में अगला ट्रेंड हो।

आपको बस इस ग्लव्स को अपने हाथो में पहनना है और किसी भी surface पर अपने हाथो को move करना है जैसे आप टाइपिंग करते हो वैसे ही बस फर्क इतना है कि यहाँ आप एक हाथ से typing कर रहे है। अच्छी बात यह है कि यहाँ आपको गलतियों के बारे में चिंता करने कि जरुरत नहीं है क्योकि यह कीबोर्ड 99% accuracy level पर काम करता है। मतलब आप किसी भी शब्द को बिना छोड़े टाइपिंग कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको इस डिवाइस को चलाना सीखना होगा।
इसके लिए आपको Tap Genius एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। उसमे आपको कई टास्क और गेम भी दिए गए है। 3 से 4 घंटे अभ्यास करने के बाद आप इस कीबोर्ड को के मास्टर हो जाएंगे। इस wearable keyboard में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ दिया है ब्लूटूथ कि मदद से आप इसे अपने phone, tablet, computer, laptop, vr device या smart tv से भी कनेक्ट करके टाइप कर सकते है।
buy link click here
Xenxo S-Ring
दोस्तों कभी आपने सोचा है कि कोई ऐसा छोटा सा डिवाइस हो जो आपके सारे काम बढ़ी आसानी से कर दे। और आपको अपने साथ smartwatch, smartband, earphone, bluetooth call receiver, pen drive , bluetooth key या credit, debit card रखने कि जरुरत ही न पड़े। यहाँ तक कि फ़ोन आपके पास न होने पर भी आप यह सब काम कर सकते है। इसके लिए आपकी ऊँगली में होनी चाहिए।
एक छोटी सी Xenxo S-Ring, इस S रिंग से आप अपने सारे काम बढ़ी ही आसानी से कर सकते है। ऐसा सुनने में तो मुश्किल लगता है लेकिन ऐसा करके दिखाया है Xenxo S-Ring के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव VIGNESHWAR kG और उनकी टीम ने।

अब हम बात करते है इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में-
दोस्तों इस Xenxo S-Ring से आप आपने फ़ोन कॉल पिक करके बात कर सकते है वह भी फ़ोन को बिना अपनी जेब से निकाले। इस रिंग में है इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर, जिससे आप बिना रुकावट के कॉल पिक करके बात कर सकते है। या फिर अगर आपका फ़ोन चार्ज हो रहा है या आपसे दूर है तो आप बिना अपने फ़ोन के पास जाये सीधे इस S Ring फ़ोन कॉल पिक कर सकते है।
buy link click here
PIX ANIMATED BAG
दोस्तों चाहे हम स्कूल जाते हो कॉलेज जाते हो या ऑफिस जाते हो। हमे एक चीज़ कि हमेशा जरुरत होती है और वोह है बैग। क्योकि यही वोह चीज़ है जिसमें हम अपनी जरुरत का सारा सामान रख सकते है। अब स्कूल के समय में हम स्कूल बैग खरीदते थे कॉलेज में आने के बाद कॉलेज बैग खरीदने लगे और पढाई पूरी होने के बाद आज भी हमे इस बैग कि जरुरत होती है बस फर्क इतना है कि आज हम ऑफिस बैग या लैपटॉप बैग खरीदते है।

वैसे तो मार्किट में बोहोत से bag मिलते है जैसे school bag , college bag , laptop bag या office bag। आप उन्हें भी खरीद सकते है लेकिन जैसे कि आज हमारा phone और watch smart हो गयी है ठीक उसी तरह से अब bag भी smart हो गया है।
यह है PIX ANIMATED BAG यह एक स्मार्ट बैग है जिसमें आपको कई तरह के फीचर्स मिलते है। इस बैग को आप अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते है।
PIX ANIMATED BAG में सामने कि तरफ एक Flexible LED पैनल लगा है जिसमें आप अपनी पसंद का emoji लगा सकते हो। यह smart bag android और iphone दोनों को सपोर्ट करता है। बैग को फ़ोन से कनेक्ट करने के लिए आपको Pix कि एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होगी। उसमे आपको कई सारे default emoji मिल जाएंगे।
आप चाहे तो उन्हें अपने बैग में लगा सकते है नहीं तो खुद emoji को customize भी कर सकते है। इसके अलावा इसमें कई smart sensors भी लगे है जो बाइसिकल और बाइक चलाते वक़्त indecator का काम करते है।
buy link click here
तो आपको इनमें से कोनसा smart gadgets ज्यादा अच्छा लगा हमे निचे कमेंट करके बताए। इसके अलावा भी आपका अगर कोई भी सवाल या सुझाव तो हमे निचे कमेंट करके बता सकते है। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। और इसी तरह के इंट्रेस्टिंग आर्टिकल्स के लिए हमारे News letter subscribe करे।
यह भी पढ़े
Top 5 Unique Gadgets Online India
Top 5 Best Gadgets On Amazon 2020
Top 10 Coolest Tech Gadgets On Amazon India
Futuristic Shoes – दुनिया के टॉप 5 मजेदार फ्यूचरिस्टिक शूज
Top 5 Latest Electronic Gadgets Launched In The Market-In Hindi