Top 10 important apps for students
Important apps for students – आप अपने एंड्राइड फ़ोन से चैटिंग और सोशल मीडिया के अलावा भी कई काम कर सकते है। खैर में यहाँ आपको यह नहीं बताऊंगा कि आप अपने फ़ोन से क्या क्या कर सकते है। वो आप सब बेहतर जानते है।
आज मैं आपको कुछ ऐसी एंड्राइड ऐप्स बताऊंगा। जो आपकी पढाई में काम आएगी। यानि ये लेख खासतौर पर students के लिए है। ऐसा नही है कि ओर कोई इन ऐप्स का इस्तेमाल नही कर सकता है। आपके ज्ञान को बढ़ाने और हमेशा अपडेट रहने के लिए ये एप्लीकेशन आपके काफी काम आ सकती है।

Hinkhoj
ये एक शब्दकोष (Dictionery) है जहाँ आप किसी भी शब्द का मतलब हिंदी से इंग्लिश और इंग्लिश से हिंदी में पता लगा सकते है।
Kingsoft office
kingsoft office एक दम विंडोस के MS office की तरह ही काम करता है। किसी भी फाइल को एडिट करना हो, ppt बनानी हो या फिर pdf आदि फाइल को ओपन करना हो तो ये ऐप आपके काफी काम कर सकता है।
Wikipedia
विकिपीडिया वेब साईट के बारे में तो लोग जानते ही है लेकिन इनकी एक ऐप भी है जो काफी अच्छी और काफी क्विक है ये आपके प्रोजेक्ट, रिसर्च, और काफी चीजों को जानने में मदद करती है।
Discovery news
विज्ञान के students के लिए ये ऐप बहुत ही कमाल की है। इसमें डिस्कवरी न्यूज़ अपडेट के साथ साथ वीडियोस को भी देखा जा सकता है।
Vocab++ –
ये भी एक तरह का शब्दकोष है लेकिन ये शब्दों के साथ साथ आपके सर्च किये गए शब्द कि फोटो भी दिखता है और उसकी डिटेल्स भी आपको इस ऐप में देखने को मिलती है। ये एक इंग्लिश ऐप है।
Mathway
जिन स्टूडेंट्स या जिस व्यक्ति का हिसाब किताब यानि मैथ सब्जेक्ट से रोज सामना होता है उन्हें ये ऐप अपने फ़ोन में जरुर रखनी चाहिए। ये ऐप आपके मैथ के सवाल लिखने पर आपको उसका जवाब बता देगी। और साथ ही स्टेप बाय स्टेप भी आप उस सवाल का जवाब देख सकते है।
Free Ebook download
ये ऐप आपको फ्री बुक्स पड़ने की सुविधा देता है। इस एप्लीकेशन के जरिये आप अपने पसंद की बुक डाउनलोड कर सकते है बस शर्त ये है की वो बुक इस ऐप की लाइब्रेरी में मौजूद होनी चाहिए। इसके अलावा इसमें कई बुक ऐसी है जो आपको जरुर पढनी चाहिए।
Google translator
यह एप्लीकेशन शब्दों को किसी भी एक भाषा से दूसरी भाषा में बदलने का काम करती है जो स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही लाभकारी है क्योंकि इसमें दुनिया की लगभग सभी भाषा है जो लिखी जा सकती है।
Google keep
गूगल कीप एक नोट एप्लीकेशन है। अगर आपको अपनी डायरी के कुछ जरुरी बात नोट करनी है तो ये ऐप वो काम बहुत अच्छी तरह से कर सकता है और टाइम आने पर अलार्म की तरह आपको याद भी दिला सकता है।
News app
Student को या एंड्राइड यूजर को कोई भी एक या दो न्यूज़ एप्लीकेशन अपने फ़ोन में जरुर रखनी चाहिए। फिर चाहे वह किसी भी भाषा या विषय पर हो यह आप पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़े