क्या आपने अपने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और सोच रहे है की ग्रेजुएशन के बाद Sol से Marksheet कैसे Download होगी। अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योकि आज मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने मोबाइल फ़ोन से sol से marksheet download कर सकते है।
Sol Marksheet Download करे अपने मोबाइल फ़ोन से
दोस्तों जैसा आप जानते है की 12th तक तो मार्कशीट आपको आपके स्कूल से ही मिलती है लेकिन जब आप कॉलेज में आते है तो वहां ऐसा नहीं है आपको मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड ही करनी होती है।
अब अगर आप यह सोच रहे है की मार्कशीट डाउनलोड कैसे और कहाँ से होगी। तो मैं आपको यही बताने वाला हूँ। तो चलिए फिर देखते है की sol से marksheet download कैसे करते है।
बिना लॉगिन करे साइट से मार्कशीट डाउनलोड करे।
सबसे पहले आपको sol की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
उसके बाद आपको यहाँ स्टूडेंट के टैब पर जा कर marksheet पर क्लिक करना है जैसे आप इमेज में देख सकते है।
इसके बाद आपको यहाँ अपनी डिटेल्स को भरना है। सबसे पहले sol roll number डालना है उसके बाद ईयर सेलेक्ट करना है और फिर आपको पार्ट सेलेक्ट करना है की आप किस पार्ट की मार्कशीट को डाउनलोड करना चाहते है।

इसके बाद आपको exam roll number डालना है और फिर अपना कोर्स सेलेक्ट करके एंटर मार देना है।
इसके बाद आपके सामने आपकी मार्कशीट आ जाएगी। आप चाहे तो इसकी पीडीऍफ़ फाइल को भी डाउनलोड कर सकते है।
अगर इस मेथड से कोई दिक्कत हो तो आप अपने पोर्टल में लॉगिन हो कर भी मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते है।
ऑनलाइन पोर्टल में लॉगिन करके मार्कशीट डाउनलोड करे।
इसके लिए आपको सबसे पहले यहाँ कोने में log in पर क्लिक करके login करना है।
Login करने के लिए आपको अपना sol roll number डालना है यह आपकी आईडी की तरह काम करेगा।
फिर आपने बारकोड डालना है यह आपके पासवर्ड की तरह काम करेगा यह दोनों चीज़ आपको आपके आईडी कार्ड में मिल जाएगी।
login करने के बाद आपको अपने डैशबोर्ड पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको यहाँ मार्कशीट पर क्लिक करना है।
अब आपको यहाँ अपनी डिटेल को भरना है और शो पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप शो पर क्लिक करते है वैसे ही आपकी मार्कशीट आ जाएगी। अब आप यहाँ से इसका प्रिंट निकल सकते है और इसकी पीडीऍफ़ फाइल को भी डाउनलोड कर सकते है।
एंड्राइड ऐप से मार्कशीट डाउनलोड करे।
इसके अलावा आप एंड्राइड ऐप से भी मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते है। एंड्राइड ऐप का फायदा यह है की अगर
आप एक बार इसमें लॉगिन हो जाते है तो किसी भी जानकारी को कभी भी आसानी से चेक कर सकते है इसके लिए आपको बार बार साइट पर लॉगिन करने की जरुरत नहीं होगी।
- इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से sol update का ऐप डाउनलोड करना है ध्यान रहे आपको इसका ऑफिसियल ऐप ही डाउनलोड करना है।
- ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको यहाँ sign up करना है और फिर लॉगिन करना है।
- इसके बाद आपको मार्कशीट पर क्लिक करना है और यहाँ अपनी डिटेल भर कर शो पर क्लिक करना है।
इस मेथड से भी आप अपनी मार्कशीट को यहाँ से चेक कर सकते है।
अगर आपको फिर भी sol से marksheet download करने में कोई दिक्कत परेशानी आ रही हो तो आप हमसे बेझिझक सवाल पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
SAP Full Form क्या होती है? SAP क्या होता है? SAP हिंदी में
Sol से Graduation करने के बाद Degree कैसे मिलती है?
मोबाइल से Sol में Degree के लिए Appointment कैसे ले सकते है?