Sol का Provisional Certificate Download कैसे करते है?
क्या आपने भी अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और आपको समझ नहीं आ रहा है की अब आपको क्या करना है या आपको समझ नहीं आ रहा है की दूसरे कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलेगा। या फिर आप सोच रहे है की अभी डिग्री तो मिली नहीं है तो जॉब के लिए इंटरव्यू में कैसे जाऊ। तो अगर आपके मन में भी ऐसे ही सवाल है तो मैं आपको बता दू इसके लिए आपको Sol से Online Provisional Certificate Download करना होगा।
अब अगर आप सोच रहे है की provisional certificate क्या होता है? या Sol Provisional Certificate Download कैसे करते है तो यह पोस्ट बस आपके लिए ही है क्योकि आज मैं आपको बताऊंगा की आप Provisional Certificate Download कैसे कर सकते है।
Provisional Certificate Meaning In Hindi क्या होता है?
Provisional Certificate का Meaning Hindi में अस्थायी प्रमाण – पत्र होता है इसे आप कामचलाऊ प्रमाणपत्र भी कह सकते है क्योकि जब तक आपको डिग्री नहीं मिलती है तब तक यह अस्थायी प्रमाण – पत्र ही आपके बहुत काम आता है।
Provisional Certificate क्या होता है?
Provisional Certificate अस्थायी प्रमाण – पत्र होता है जो आपको परीक्षा पास करने के तुरंत बाद मिल जाता है अब क्योकि आपको डिग्री जल्दी से नहीं मिलता है इसीलिए जब तक आपको डिग्री नहीं मिल जाती है तब तक यह सर्टिफिकेट आपकी डिग्री की तरह ही काम करता है।
जैसे मान लीजिये आपको किसी दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेना है या आपको किसी कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू में जाना है तब यह provisional certificate ही आपकी डिग्री की तरह काम करेगा।
Provisional Certificate Download कैसे होता है?
1. सबसे पहले आपको Sol की ऑफिसयल वेबसाइट पर जाना है।
2. उसके बाद आपको यहाँ Provisional Certificate पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद आपको यहाँ provisional certificate पर किलक करना है।
4. अब सबसे पहले आपको यहाँ साल सेलेक्ट करना है आपको यहाँ वह साल सेलेक्ट करना है जिस साल आपने अपनी अंतिम परीक्षा दी थी।
5. इसके बाद आपको यहाँ अपना sol roll-no डालना है।
6. इसके बाद आपको यहाँ exam roll-no डालना है ध्यान रहे यहाँ आपको अपना अंतिम exam roll-no डालना है।
7. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करके आपका provisional certificate आ जाएगा। इसके बाद आप इसे यहाँ से डाउनलोड पर सकते है।
Provisional Certificate Pdf File में डाउनलोड होगा। आप चाहे तो इसका प्रिंटआउट भी निकाल कर रख सकते है।
अगर आपको नही पता है की ओरिजनल डिग्री के लिए अपॉइंटमेंट कैसे लेते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। Sol में Degree के लिए Appointment कैसे लेते है?
तो आपको यह पोस्ट Provisional Certificate Download कैसे करते है कैसी लगी हमे निचे कमेंट करके बताइये और अगर आपको प्रोविजनल सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है हमे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी।
यह भी पढ़े
SAP Full Form क्या होती है? SAP क्या होता है?
Sol से Graduation करने के बाद Degree कैसे मिलती है?
मोबाइल से Sol में Degree के लिए Appointment कैसे ले सकते है?
अपने मोबाइल फ़ोन से Sol की Marksheet Download कैसे करे?
agar last exam roll no nhi pata fir kaise nikal sakte hai online