पीडीऍफ़ फाइल में से पासवर्ड कैसे हटाएँ?

क्या आप भी अपने लॉक पीडीऍफ़ फाइल में बार बार पासवर्ड डालकर थक गए है और आप भी यही सोच रहे है की कैसे अपनी पीडीऍफ़ फाइल में से पीडीऍफ़ पासवर्ड हटाएँ। तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में आपको पीडीऍफ़ फाइल में से पासवर्ड रिमूव करने की पूरी प्रक्रिया मिलेगी।

इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े। क्योंकि इसमें मैं आपको बताऊंगा की कंप्यूटर से पीडीएफ पासवर्ड कैसे हटाएँ? और मोबाइल से पीडीएफ पासवर्ड कैसे हटाएँ? तो इन दोनों ट्रिक्स को जाने के लिए जुड़े रहिये इस आर्टिकल के साथ।

पीडीऍफ़ पासवर्ड कैसे हटाएँ?

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा की की ऑनलाइन स्टेटमेंट डाउनलोड करने पर उसमें लॉक लगा होता है और जब जब हम इस पीडीऍफ़ फाइल को खोलते है तब तब हमे बार बार इसका पासवर्ड डालना होता है।

यह एक बहुत ही परेशान करने वाली बात है की हमे अपनी ही फाइल को खोलने के लिए बार बार पासवर्ड डालना पढ़े। तो इससे बचने के लिए आप अपनी उस फाइल में से या फिर किसी भी पीडीऍफ़ फाइल में से पासवर्ड को हटा सकते है।

आज मैं आपको दो प्रक्रिया बताऊंगा। मोबाइल से और कंप्यूटर से आप कैसे पीडीऍफ़ फाइल में से पासवर्ड हटा सकते है।

मोबाइल में पीडीएफ फाइल में से पासवर्ड कैसे हटाएँ?

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्ले स्टोर खोलना है और फिर वहां i love pdf लिखकर सर्च करना है और फिर इस ऐप को इनस्टॉल करना है। इनस्टॉल होने के बाद इसे खोलना है और फिर कुछ permission देनी है।

अब आपको इस ऐप का कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा।

how to remove password of pdf

आपको यहाँ Unlock पर क्लिक करना है। अनलॉक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएँगे। Device, Google Drive और Dropbox का।

how to remove password in pdf

अगर आपके फ़ोन में पीडीऍफ़ फाइल है तो फिर आपको डिवाइस पर क्लिक करना है और अगर आपकी फाइल गूगल ड्राइव में है तो फिर आपको गूगल ड्राइव पर कलिक करना है और अगर आपने ड्रॉपबॉक्स में फाइल को सेव किया है तो फिर आपको ड्रॉपबॉक्स पर क्लिक करना है।

मेरी फाइल मेरे फ़ोन में है तो मैं डिवाइस पर क्लिक करता हूँ। इसके बाद आपको उस फाइल को सेलेक्ट करना है। फाइल सेलेक्ट करने के लिए आपको इस + के आइकॉन पर क्लिक करना है और फिर फाइल को सेलेक्ट करना है।

pdf file mei se password remove kare

इसके बाद आपको इस फाइल पर टिक करना है और फिर UNLOCK PDF पर क्लिक करना है। अनलॉक पीडीऍफ़ पर क्लिक करने के बाद यह फाइल अपलोड होगी।

pdf mei se password hataye

फाइल अपलोड होने के बाद फाइल अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू होगी। अब आपको यहाँ पर एक बार इस फाइल का पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड डालकर आपको send पर क्लिक करना है।

यह देखिये यहाँ completed लिखा आ गया है और निचे लिखा है। PDF file has been unlocked। आपकी पीडीऍफ़ फाइल सफलतापूर्वक अनलॉक हो चुकी है। आप Go To File पर क्लिक करके फाइल देख सकते है। यह फाइल आपको फाइल मैनेजर में i love pdf नाम के फोल्डर में भी मिल जाएगी।

पीडीऍफ़ पासवर्ड हटाएँ

कंप्यूटर में पीडीएफ फाइल में से पासवर्ड कैसे हटाएँ।

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र खोलना है और फिर अपनी पीडीऍफ़ फाइल को जिसमें लॉक लगा हुआ है उसे उठा कर यहाँ छोड़ना है जैसा आप निचे इमेज में देख सकते है। इसके बाद एक नए टैब में यह फाइल को खुल जाएगी। अब आपको यहाँ पर पासवर्ड डालना है।

इसके बाद आपको print के आइकॉन पर क्लिक करना है और फिर निचे print पर क्लिक करना है। अब आपको इस फाइल को save करना है और इसका नाम लिखना है और फिर save पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपकी यह फाइल बिना पासवर्ड के save हो जाएगी। अब आप इसे कंप्यूटर में या फिर किसी भी डिवाइस में खोलेंगे। तो फिर यह आपसे पासवर्ड नहीं मांगेगा।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की पीडीऍफ़ फाइल में से पासवर्ड कैसे हटाते है। अगर अब भी आपको कोई भी दिक्कत आ रही हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

यह भी पढ़े

Pdf Full Form क्या होती है? Pdf क्या होता है?

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, a full time blogger. I am the founder of the Hindi Tech Review. I love to share articles about technology on the Internet.

Leave a comment