ऑनलाइन मोबाइल फ़ोन से bijli bill check करे

ऑनलाइन मोबाइल से bijli का bill check करे

दोस्तों bijli bill check करने या भरने के लिए पहले हमे बिजली बिल के दफ्तर जाना होता था। आज से कई साल पहले जब एंड्राइड फ़ोन नहीं हुआ करते थे तब हमारे पास बिल हार्डकॉपी के द्वारा आता था और फिर हम उसे समय से भर देते थे लेकिन इससे दिक्कत यह हुआ करती थी की लोगो को बिजली के दफ्तरों में घंटो लाइन में लगना पड़ता था जिससे उन्हें सुबह ऑफिस जाने में देर हो जाती है और कई परेशानी भी होती थी लेकिन थोड़े समय बाद जैसे जैसे इंटरनेट फैलता गया। और इंटरनेट बैंकिंग जैसे कई चीज़े आयी तो लोगो ने बिल ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा भरने शुरू कर दिए लेकिन ऐसा सिर्फ पढ़े लिखे लोग ही करते थे इसका फायदा सबको नहीं होता था।

लेकिन इसके बाद आए एंड्राइड फ़ोन और एंड्राइड ऐप्स इससे लोगो की रोजमर्रा की जिंदगी आसान हो गयी। आज भी ऐसा ही होता है हमारे पास बिल आता है लेकिन फर्क बस इतना है की आज हमे बिल भरने के लिए बिजली के दफ्तर जाने की जरुरत नहीं होती है आज हम अपने एंड्राइड फ़ोन से ही घर बैठे बिजली का बिल भर देते है play store पर कई ऐसी apps है जिससे आप ऑनलाइन बिजली का बिल भर सकते है जैसे paytm, phoneपे, mobikwik वैगरह वैगरह।

लेकिन इन एप्लीकेशन में भी एक कमी है की आप इन एप्लीकेशन को तभी इस्तेमाल कर सकते हो जब आपको पता हो की आपका बिजली का बिल कितना है जब आपको आपके बिल का amount पता होगा तभी आप बिल भर सकते है इन एप्लीकेशन से आप बिल भर तो सकते है लेकिन बिल चेक नहीं कर सकते है।

तो आज मैं आपको एक ऐसी एप्लीकेशन बताऊंगा जिससे आप बिजली का बिल चेक भी कर सकते है और बिल भर भी सकते है।

Application से bijli bill check kare

इसके लिए आपको play store से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। Electricity Bill Payment

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना है। और Add पर क्लिक करना है जैसे आप इमेज में देख सकते है।

bijli bill check

अब आपको यहाँ Consumer Name और Counsumer ID/CA No डालना है और उसके बाद अपना electricity provider को सिलेक्ट करना है। मैं यहाँ Delhi – Tata Power को सिलेक्ट करता हूँ क्योकि मैं दिल्ली में रहता हूँ। (यह सभी जानकारी आपको आपके पुराने किसी भी बिल में मिल जाएगी)

bijli bill check

सारी जानकारी भरने के बाद आपको Add पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपका Counsumer No और नाम यहाँ add हो जाएगा। अब आपको यहाँ इमेज में दिखाई गयी जगह पर क्लिक करना है।

bijli bill check

उसके बाद आपके सामने Delhi Tata Power की ऑफिशिअल वेबसाइट खुल जाएगी। आपको यहाँ login पर क्लिक करना है और Customer पर क्लिक करना है।

bijli bill check

अब स्क्रॉल डाउन करते हुए निचे आना है और CA No और Register Mobile No डालना है। और फिर यह captaca भरना है और Submit कर देना है। और फिर OTP डालने के बाद आपके बिल की सारी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी।

bijli bill check

इसी तरह आप किसी भी राज्य में रहते हो ऑनलाइन bijli bill check कर सकते है।

Note : हर राज्य के बिजली का बिल चेक करने की प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है। अगर आपको bijli bill check करने में कोई भी दिक्कत हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

अगर आप इस एप्लीकेशन में Counsumer No add करना नहीं चाहते है तो आप यहाँ Electricity Bill Payment पर क्लिक करके भी सारे राज्यो की लिस्ट यहाँ देख सकते है।

इसके अलावा अगर आप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना नहीं चाहते है तो आप सीधे ऑफिशिअल वेबसाइट पर जा कर बिजली का बिल चेक कर सकते है।

ऑनलाइन मोबाइल से bijli का bill check करे

इसके लिए आपको अपने फ़ोन में Google Chrome या कोई भी वेब ब्राउज़र खोलना है

आप जिस भी राज्य के है और जिस भी electricity provider की आप बिजली इस्तेमाल करते है उसकी वेबसाइट आपको खोलनी है जैसे उदहारण के लिए मैं उत्तराखंड की वेबसाइट खोल लेता हूँ।

bijli bill check

अब आपको यह Service Connection या Account Number दोनों में से कोई एक डालना है इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए जो भी नंबर दिखाई दे रहा है उसे बॉक्स में डालकर submit करना है इसके बाद आपके बिजली के बिल की साऱी डिटेल्स आ जाएगी।

अगर आपको आपके राज्य के electricity provider के नाम या ऑफिशिअल वेबसाइट को ढूंढ़ने में कोई दिक्कत हो तो निचे राज्य और electricity provider की लिस्ट दी गयी है इस लिस्ट से आप सीधे उनकी ऑफिशिअल वेबसाइट पर जा सकते है। और bijli bill check कर सकते है।

राज्य और electricity provider की लिस्ट

आंध्र प्रदेश – APEPDCL
Andhra Pradesh Eastern Power Distribution Company of A.P. Ltd.

आंध्र प्रदेश – TSNPDCL
The Northern Power Distribution Company of Telangana. Ltd.

आंध्र प्रदेश – APCPDCL

आसाम – APDCL
Assam Power Distribution Company Limited

बिहार – NBPDCL (North Bihar)
North Bihar Power Distribution Company LTD

बिहार – SBPDCL (South Bihar)
South Bihar Power Distribution Company LTD

चंडीगढ़ – Chandigarh electricity department

छत्तीसगढ़ – CSPDCL
Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited

दिल्ली – TPDDL
Tata Power Delhi Distribution Limited

गोवा – Goa electricity department

गुजरात – DGVCL, PGVCL, UGVCL, MGVCL

हरयाणा – DHBVN, UHBVN

हिमांचल प्रदेश – HPSEB
Himachal Pradesh State Electricity Board Ltd

कर्णाटक – BESCOM, HESCOM, GESCOM

केरला – KSEB
Kerala State Electricity Board Limited

मध्यप्रदेश – MPPKVVCL, MPMKVVCL,

महाराष्ट्र – MAHADISCOM, SNDL Nagpur, Reliance Infrastructure, TATA Power Mumbai,

मणिपुर – MSPDCL
Manipur State Power Distribution Company Limited

मेघालय – MEPDCL
Meghalaya Power Distribution Corporation Ltd.

उड़ीसा – NESCO, WESCO, SOUTHCO

पंजाब – PSPCL
Punjab State Power Corporation Limited

राजस्थान – JVVNL, AVVNL, JDVVNL

सिक्किम – Energy & Power Department Government of Sikkim

तमिलनाडु – TANGEDCO
Tamil Nadu Generation and Distribution Corporation Limited

तेलंगाना – TSSPDCL
Telangana State Southern Power Distribution Company Limited

उत्तर प्रदेश – UPPCL
Uttar Pradesh Power Corporation Limited

उत्तराखंड – UPCL
Uttarakhand Power Corporation Ltd

पश्चिम बंगाल – CESC, WBSEDCL

यह भी पढ़े

Top 10 coolest tech gadgets on amazon india

Top 5 unique gadgets online india

Top 10 computer tricks in hindi

DP का फुल फॉर्म क्या होता है? DP ka Full Form kya hota ha? Dp full form

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, a full time blogger. I am the founder of the Hindi Tech Review. I love to share articles about technology on the Internet.

Leave a comment