Top 5 मजेदार Latest Technology in Electronics जो आपने आज से पहले नहीं देखे होंगे

क्या आप भी electronic gadget को पसंद करते है या आप भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के दीवाने है अगर हां तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है क्योकि इस पोस्ट में मैं आपको latest technology in electronics के बारे में बताऊंगा जो बेशक आपको बहुत पसंद आएंगे।

GO TEK Wireless Rollable Keyboard with BT Speaker

latest technology in electronics

ऑफिस का काम करने के लिए वैसे तो हम डेस्कटॉप का यूज़ करते है और घर या ट्रेवल करते वक़्त हम लैपटॉप का इस्तेमाल करते है लेकिन लैपटॉप भी हर जगह ले जाना आसान नहीं होता है क्योकि एक लैपटॉप का वजन भी 2 से 3 किलो तक होता है इसलिए आज कई बार हम बाहर जाते वक़्त tab ले जाते है। अब एक tab में टाइपिंग करना थोड़ा मुश्किल होता है तो इसके लिए हमे एक पोर्टेबल ब्लूटूथ कीबोर्ड कि जरुरत होती है।

इसलिए आपके लिए पेश है GO TEK Wireless Rollable Keyboard with BT Speaker इस कीबोर्ड कि खास बात यह है कि इसे आप फोल्ड कर सकते है। पोर्टेबल और light weght होने के कारण आप इसे कही भी बाहर ले कर जा सकते है। इसे आप ब्लूटूथ से कनेक्ट करके अपने फ़ोन और टैब से कनेक्ट कर सकते है। इसकी एक और खास बात यह है कि इसमें आपको speaker भी मिलेगा। जिससे आप म्यूजिक सुन सकते है या मूवी देख सकते है।

buy – click here

Gotek Portable Shoe Deodorizer & Sterilizer

Gotek Portable Shoe Deodorizer & Sterilizer

यह एक ऐसा गैजेट है जिससे आप अपने जूतों को साफ़ कर सकते है अगर आप ऑफिस जाते है और आपके जूतों में से बोहोत बदबू आती है तो Gotek Portable Shoe Deodorizer & Sterilizer आपके लिए perfect है क्योकि यह 99.97 बैक्टीरिया और फंगज को खत्म कर देता है। अगर आपके जूते में से बदबू आती है तो उन्हें रोज रोज तो साफ़ नहीं किया जा सकता है और स्पोर्ट्स शूज तो फिर भी धूल जाते है लेकिन leather के जूतों को धोया भी नहीं जा सकता है अगर आप अपने शूज में deo या poweder डाल भी दे तब भी इसमें से बदबू तो चली जाएगी लेकिन बैक्टीरिया और फंगज का आप कुछ भी नहीं कर सकते है इसलिए यह best shoes cleaner है।

यह एडवांस टेक्नोलॉजी शूज क्लीनर ultrasonic sound wave टेक्नोलॉजी पर काम करता है। जिससे जूते के अंदर के बैक्टीरिया और फंगज को खत्म किया जा सके। इसमें 1800 mAh कि battery है इसे एक बार चार्ज करने से आप 27 जोड़े जूतों को साफ़ कर सकते है या फिर हर रोज एक महीने तक अपने जूते साफ़ कर सकते है। यह फुल चार्ज 2.5 hour में हो जाता है। अगर आप जिम जाते है तो आप अपने gloves भी इससे साफ़ कर सकते है।

buy – click here

The Drift W1: Experience Segway’s New Age E-Skates

latest technology in electronics

Teenage में कौन ऐसा होगा जिसे sketing पसंद न हो। sketing के लिए वैसे तो हम normal sketboard और sket wheel काम में लेते है लेकिन जैसे जैसे आज फ़ोन और वॉच स्मार्ट हो गए है वैसे ही sketwheel भी डिजिटल और स्मार्ट हो गए है। इस sketwheel कि मदद से आप 7.5 km कि स्पीड से long distance ट्रेवल कर सकते है। अगर आपको स्टंट करने का शोक है तो आप इससे स्टंट भी कर सकते है। यह इलेक्ट्रिक skete पूरी तरह से waterproof है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे 45 मिनट तक यूज़ कर सकते है।

buy – click here

WeatherFlow Wind Meter for Smartphone

latest technology in electronics

दोस्तों बाहर जाते समय हम अक्सर इंटरनेट पर तापमान चेक करते है कि आज का मौसम का हाल कैसा है। आज बाहर गर्मी पड़ेगी या बारिश होगी। और इसके लिए प्ले स्टोर पर weather के बोहोत से app मिल जाते है जो हमे समय समय पर इसकी खबर देते रहते है लेकिन इन application में आपको टेम्प्रेचर, रेन अपडेट, हुमिडीटी को छोड़ और आपको कुछ नहीं मिलेगा। इसलिए यह गैजेट बनाया गया है।

WeatherFlow Wind Meter for Smart Phone में आपको कई सारे डिटेल्स में फीचर्स मिल जाएंगे। जो आपको किसी भी एप्लीकेशन में नहीं मिलेंगे। यह गैजेट खासतोर पर उनके लिए बनाया गया है जिनके पास अपना पर्सनल drone है ताकि ड्रोन को उड़ाना से पहले वेदर कि सारी लाइव जानकारी उन्हें मिल सके। या अगर आप हवाई सफर करते हो और हवाई सफर करने से पहले आप weather कि लाइव इनफार्मेशन पता करना चाहते है तो यह gadget आपके काम आ सकता है।

buy – click here

SmartCine – The World’s First Complete Smartphone Video Kit

7d5527757f37a7ad0a4c6d910f0d9f3d original

दोस्तों आज स्मार्टफोन के कैमरा को इतना एडवांस कर दिया है जितना कि हमे कभी सोचा भी नहीं था। आज एक स्मार्टफोन से ही आप 4k वीडियो बना सकते है और बिना लैपटॉप या किसी पेड सॉफ्टवेयर के अपने फ़ोन में ही एडिटिंग कर सकते है। लेकिन इसके बाद भी कुछ कमी रह ही जाती है क्योकि एक प्रोफेशनल वीडियो बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा कैमरा, बढ़िया लाइट, stablizer और बढ़िया साउंड के लिए एक माइक्रोफोन चाहिए होता है। और यह सब आपको अलग अलग ही मिलता है लेकिन SmartCine एक ऐसा gadget है जो कि

एक कम्पलीट स्मार्टफोन वीडियो किट है। जिसमें आपको ऊपर कि तरफ एक LED रिंग लाइट मिलेगी। जिसे आप एडजस्ट कर सकते है उसके बाद साइड कि तरफ एक एचडी स्टीरियो माइक लगा है बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए। उसके बाद इसमें आप अपने फ़ोन को mount कर सकते है और सामने कि तरफ एक लेंस लगा है। अगर आप एक प्रोफेशनल व्लॉगर है तो आपको यह जरूर लेना चाहिए।

buy – click here

मुझे उम्मीद है की आपको latest technology in electronics पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे निचे कमेंट करके बता सकते है।

यह भी पढ़े

Top 5 unique gadgets online india

Top 5 Smart Gadgets in hindi

Top 5 best gadgets on amazon 2019

Top 10 coolest tech gadgets on amazon india

Top 5 latest electronic gadgets launched in the market in Hindi

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, a full time blogger. I am the founder of the Hindi Tech Review. I love to share articles about technology on the Internet.

1 thought on “Top 5 मजेदार Latest Technology in Electronics जो आपने आज से पहले नहीं देखे होंगे”

Leave a comment