Top 5 latest electronic gadgets launched in the market in Hindi

Top 5 latest electronic gadgets launched in the market

latest electronic gadgets launched in the market- आज मैं आपको Top 5 latest electronic gadgets के बताऊंगा। बेशक आपने आज से पहले इन्हे नहीं देखा होगा। यह गैजेट आपकी लाइफ को आसान बना सकते है। सबसे अच्छी बात है। आप इन्हे ऑनलाइन खरीद भी सकते है।

Ovis: 1st AI-Powered Suitcase

आपने आज से पहले कोई भी साधारण से suitcase देखे होंगे। जिनमे आप अपने कपड़े डाल कर ट्रेवल कर सकते है। लेकिन आज मैं आपको एक ऐसा smart suitcase बताऊंगा। जिसे आपको पकड़ कर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि यह खुद आपके पीछे पीछे चलेगा।

अगर आपको कही दूर जाना हो और आपके पास एक भारी भरकम suitcase हो तो ऐसे में यह suitcase बहुत काम का है। क्योकि यह suitcase खुद आपके पीछे पीछे चलता रहेगा।

latest electronic gadgets launched in the market

अब आप यह सोच रहे होंगे। कि ऐसा कैसे हो सकता है या यह चलते चलते किसी और से न टकरा जाये। तो मैं आपको बता दू कि यह काम कैसे करता है।

दरअसल, यह suitcase आपके हाथ में बंधे बैंड से connected रहता है। यह बेंड आपको इस suitcase के साथ ही मिलेगा। और यह suitcase आपके बैंड से connected होने की वजह से आपके पीछे पीछे चलता है। अब यह किसी से टकराता इसीलिए नहीं है। क्योकि इसमें camera लगा है। जिसमें face recognition जैसा feature है।

इसके साथ इसमें कुछ sensors भी लगे है। इसमें removal battery भी लगी है। और charging port भी है। जिससे आप अपना फ़ोन charge भी कर सकते है।

Buy Click here

Eachine E58 Foldable Drone

Drone एक ऐसा gadget है। जो हमारे बहुत काम आता है। और online store पर आपको एक से बढ़ कर एक drone भी मिल जायेंगे। लेकिन इसकी कुछ खास बात है। पहली बात तो यह की यह बहुत सस्ता है और आप इसे आसानी से खरीद सकते है। यह आपको banggood पर 2600 रूपये का मिल जायेगा।

latest electronic gadgets launched in the market

दूसरी बात की यह एक foldable drone है। तो आप इसे आसानी से संभाल सकते है। इसके लिए आपको अलग से कोई bag या case लेने के जरूरत नहीं है। इसमें 2 megapixel का 720p camera लगा है। जो की 120 डिग्री तक के wide angle लेता है। और यह drone 360 degree तक घूम जाता है। इसमें और भी कई features है।

Buy Click here

Wireless Bluetooth Earbuds

हम सभी को सफर करते समय अक्सर music सुनने की आदत होती है। लेकिन wire headphone से सफर में music सुनना थोड़ा मुश्किल होता है। क्योकि wire कभी कही फंस जाती है। तो कभी कहीं। और ऐसे में कई बार headphone टूट भी जाते है।

latest electronic gadgets launched in the market

ऐसे में आप Wireless Bluetooth Earbuds ले सकते है। इसके साथ आपको एक case मिलेगा। उससे आप इसे चार्ज कर सकते है और उस केस को आप अपने स्मार्टफोन से चार्ज कर सकते है। इसे आप Gearbest से 2500 रुपए में खरीद सकते है।

Buy link Click here

Action Camera

Camera आज हम सब की जरुरत बन गया है। हर कोई अच्छी फोटो क्लिक करना चाहता है। और उसके लिए वह DSLR camera लेते है। लेकिन हम सब जानते है की DSLR camera की कीमत कितनी होती है। उसे हर कोई खरीद नहीं सकता है। लेकिन आज में आपको एक full hd portable Action Camera बताऊगा। जिसके फीचर काफी अच्छे है। और सबसे अच्छी बात है इसकी कीमत।

latest electronic gadgets launched in the market

यह Gearbest से आपको सिर्फ 1600 रुपये में मिल जायेगा। यह एक waterproof camera है। जिससे आप फोटो क्लिक कर सकते है। full hd video record कर सकते है। और record किया हुआ video को आप इसकी screen में देख भी सकते है।

Buy link Click here

Ben 10 Omnitrix

हम सब ने अपने बचपन में बेन 10 देखा है। और जब हम छोटे थे। तो हमे यह भी लगता था की काश मुझे भी बेन 10 की वॉच मिल जाए ताकि में भी एलियंस बनकर लोगो की मदद कर करके सुपर हीरो बन जाओ। लेकिन दोस्तों बचपन का आपका वह सपना अब सच हो सकता है। अब आप बेन 10 की वॉच ऑनलाइन खरीद सकते है।

latest electronic gadgets launched in the market

लेकिन एक मिनट मैं आपको यह बता दू। की यह वॉच दिखती जरूर ben 10 जैसी है लेकिन आप इससे एलियन नहीं बन सकते है। लेकिन हाँ, आप इसे अपने छोटे भाई या किसी भी बचो को गिफ्ट कर सकते है। दिखने में यह बोहोत कूल लगती है और आप इसे अमेज़ॉन से खरीद सकते है।

Buy link Click here

यह भी पढ़े

Top 5 best gadgets on amazon 2019

Top 5 unique gadgets online india

Top 10 coolest tech gadgets on amazon india

Top 5 Smart Gadgets in hindi

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, a full time blogger. I am the founder of the Hindi Tech Review. I love to share articles about technology on the Internet.

3 thoughts on “Top 5 latest electronic gadgets launched in the market in Hindi”

Leave a comment