मोबाइल फ़ोन तो आप सभी के पास होगा। और उस मोबाइल फ़ोन में आपके पास फोटो भी होगी। और आपको यह भी पता ही होगा। की उस image के फाइल फॉर्मेट को jpeg कहते है। लेकिन क्या आपको पता है की JPEG की Full Form भी होती है।
दोस्तों इंटरनेट पर सबसे ज्यादा जो फोटो शेयर होती है वह jpeg file format में होती है। और आपमें से लगभग सभी लोगो को जेपीईजी फाइल फॉर्मेट के बारे में पता होगा। लेकिन फिर भी लोगो को यह भी नहीं पता है की जेपीईजी क्या होता है? या जेपीईजी काम कैसे करता है या जेपीईजी का इस्तेमाल कहाँ और क्यों होता है?
तो इस आर्टिकल में मैं आपको सबसे पहले बताऊंगा की JPEG Full Form क्या होती है फिर जेपीईजी फॉर्मेट क्या होता है? जेपीईजी अल्गोरिथम काम कैसे करता है? इसके आपको मैं इसके कुछ फायदे और नुक्सान भी बताऊंगा। तो चलिए फिर आज के टॉपिक JPEG को शुरू करते है।
JPEG Full Form क्या होती है?
JPEG की Full Form होती है “Joint Photographic Experts Group”। JPEG Standard को Joint Photographic Experts Group के द्वारा ही बनाया गया था। इसका यह अजीब नाम यही से पड़ा है। आमतौर पर हम इसे जेपीईजी कहते है तो कुछ लोग इसे जेपैग भी कहते है।
JPEG File क्या होती है?
जेपीईजी एक बेसिक और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इमेज फॉर्मेट है। इसमें एक फोटो कई पिक्सेल से मिलकर बनती है। और हर एक पिक्सेल में कुछ इनफार्मेशन जैसे color, light और brightness होती है। इन पिक्सेल को एक साथ जोड़कर ही एक फोटो बनती है।
जेपीईजी फोटो raw फाइल को कंप्रेस करके बनती है जिससे थोड़ी बहुत इमेज क्वालटी पर फर्क पड़ता है। लेकिन इससे इमेज का साइज भी बहुत कम हो जाता है।
जेपीईजी एक lossy compression तकनीक है। इसका मतलब इमेज कंप्रेस होते समय इसमें डाटा का नुकसान हो जाता है। लेकिन अच्छी बात यह है की यह केवल बेकार डाटा या information को ही फेकता है। अच्छे और जरूरी डाटा को यह इमेज में रखता है। इसलिए इमेज compress होने के बाद भी इमेज की क्वालिटी खराब नहीं होती है।
दरअसल jpeg फाइल कम्प्रेशन के दौरान फाइल के डाटा का नुक्सान तो होता है और इससे इमेज की क्वालिटी पर भी फर्क पड़ता है लेकिन यह फर्क इतना कम होता है की इसे हमारी आँखे पहचान भी नहीं पाती है और हमे इमेज quality बहुत अच्छी लगती है।
यही जेपीईजी की सबसे बड़ी खासियत जो इसे बाकी इमेज फॉर्मेट से बेहतर बनाती है। जेपीईजी का फाइल एक्सटेंशन .jpg या .jpeg होता है। तो अगर आप अपनी इमेज को जेपीईजी में सेव करना चाहते हो तो आपको इसे .jpg या .jpeg फाइल एक्सटेंशन में सेव करना होगा।
MKV Full Form क्या होती है? MKV क्या होता है?
JPEG Compression Algorithm कैसे काम करता है?
जेपीईजी अल्गोरिथम में 5 मुख्य स्टेप होते है। इन 5 स्टेप में एक रॉ इमेज जेपीईजी में कन्वर्ट हो जाती है। मतलब जब आप अपने फ़ोन या कैमरा से कोई इमेज क्लिक करते है तो वह raw image जेपीईजी फॉर्मेट में कन्वर्ट होती है।
सबसे पहले Color Conversion होता है उसके बाद डीसीटी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए preprocessing होती है उसके बाद डीसीटी ट्रांसफॉर्मेशन होता है उसके बाद Quantization के द्वारा ब्लॉक को कंप्रेस किया जाता है और आखिर में Lossless Encoding होती है।
सबसे पहले इमेज में कलर कन्वर्ट होता है। आप जो इमेज क्लिक करते है वह रॉ इमेज होती है और उसमें RGB कलर होते है लेकिन कलर कन्वर्शन में इमेज के rgb कलर ycbcr में कन्वर्ट हो जाते है। इसके बाद डीसीटी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए preprocessing होता है। इसमें इमेज के ब्लॉक को अलग किया जाता है जिससे डीसीटी कम्प्रेशन हो सके।
इसके बाद डीसीटी ट्रांसफॉर्मेशन होता है। DCT की फुल फॉर्म Discrete Cosine Transform होती है। यह एक lossy image compression तकनीक है। इसमें इमेज को पूरी तरह से कंप्रेस कर दिया जाता है यानी image में जो भी बेकार के का डाटा है वह नाश हो जाता है।
डीसीटी में सबसे पहले इमेज से ब्लॉक्स को एक एक करके अलग किया जाता ऊपर से निचे की और फिर उसके बाद एक एक ब्लॉक को Quantization के द्वारा कंप्रेस किया जाता है। इसके बाद सबसे आखिर में lossless encoding होती है जैसे इसका नाम है वैसा ही इसका काम भी है। इसमें इमेज कंप्रेस तो होती है लेकिन इसमें डाटा का कोई नुक्सान नहीं होता है।
OCR Full Form क्या होती है? OCR क्या होता है?
OMR Full Form क्या होती है? OMR क्या होता है?
लॉसलेस एन्कोडिंग में Halfman encoding process लागू होता है। या रैंडम प्रोसेस भी हो सकता है। इसमें इमेज का साइज काफी कम हो जाता है और इमेज की क्वालिटी पर ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ता है।
जेपीईजी का पूरा algorithm ऐसे ही काम करता है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद जेपीईजी इमेज तैयार हो जाती है। मैंने आपको काफी आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है।
JPEG के फायदे क्या है?
Small Size – जेपीईजी फाइल की सबसे बड़ी खासियत होती है की यह बहुत ही छोटे साइज की होती है। इससे आप काफी सारी जेपीईजी फाइल को अपने mobile phone, pendrive और memory card में save कर सकते है। जबकि दूसरे फाइल फॉर्मेट ज्यादा जगह घेरते है।
Universally Accepted Format – जेपीईजी फाइल फॉर्मेट दुनियाभर में मांन्य है। जेपीईजी फाइल सभी फ़ोन और कंप्यूटर या किसी भी गैजेट में सपोर्ट करती है। इसका मतलब जेपीईजी फाइल को किसी भी phone, computer, tablet या smart tv में बिना किसी दूसरे फॉर्मेट में convert किए खोल सकते है।
इंटरनेट पर भी सभी वेबसाइट jpeg file को सपोर्ट करती है। चाहे आपको फेसबुक पर फोटो अपलोड करनी हो या कोई सरकारी काम के लिए ऑनलाइन इमेज अपलोड करनी हो सभी जगह आप jpeg file अपलोड कर सकते है।
Easy to Share – जेपीईजी फाइल को आप बड़ी आसानी से सोशल मीडिया या इंटरनेट पर किसी भी प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है। इसकी फाइल का साइज छोटा होने की वजह से इसे शेयर करना बहुत आसान है।
JPEG के नुक्सान क्या है?
Lossy Compression – जेपीईजी का एक नुक्सान है की इमेज कंप्रेस होते समय इसमें काफी डाटा का नुक्सान होता है। तो जो काम आप रॉ फाइल से कर सकते है वह आप जेपीईजी से नहीं कर सकते है।
Image Quality Reduce – जेपीईजी में इमेज की क्वालिटी कम हो जाती है। लेकिन जैसा मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ की इस कमी को पहचान पाना मुश्किल होता है।
Support – जेपीईजी फॉर्मेट केवल 8 bit की इमेज को ही सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह लेयर इमेज को भी सपोर्ट नहीं करता है। जेपीईजी फॉर्मेट transparency को भी सपोर्ट नहीं करता है।
तो मुझे उम्मीद है की आपको JPEG Full Form और जेपीईजी पर हिंदी में हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े
PNG Full Form क्या होती है? PNG क्या होता है?
Pdf Full Form क्या होती है? Pdf क्या होता है?
GIF Full Form क्या होती है? GIF क्या होता है?
TIFF Full Form क्या होती है? TIFF क्या होता है?
BMP Full Form क्या होता है? BMP क्या होता है?
Nice