1 Minute में HP Gas Online Booking करे – Top 4 Ways HP Gas Online Book

अगर आप भी hp gas online booking करना चाहते है और आपको नहीं पता है की गैस बुक कैसे करते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

आज मैं आपको Top 4 way hp gas online booking करने के बताऊँगा। आप अपने फ़ोन में ब्राउज़र से, एप्लीकेशन से, sms से या ivrs से एचपी गैस बुक कर सकते है।

Online मोबाइल फ़ोन से HP Gas Booking करे

सबसे पहले आपको गूगल क्रोम में या किसी भी ब्राउज़र में टाइप करना है hp gas इसके बाद आपको सबसे पहले वाली hp gas की ऑफिशल वेबसाइट को खोलना है आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस होगा।

hp gas online booking

अब आपको यहाँ Book your cylinder पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको Online – Click to Book पर  क्लिक करना है।

hp gas online booking

अब आपको यहाँ अपनी login details डालनी है अगर आपने पहले से ही रजिस्टर किया हुआ है तो, इसके अलावा अगर आपका फ़ोन नंबर रजिस्टर है तो आप Login using Registered Mobile No. पर क्लिक करेके फिर मोबाइल नंबर और captcha code डाल कर लॉगिन कर सकते है। अगर आपने रजिस्टर नहीं किया है तो आपको New User Registration पर क्लिक करना है।

hp gas online booking

इसके बाद आपको यहाँ consumer number डालना है और Search Distributor में name wise या location wise में से किसी एक को सेलेक्ट करना है अगर आपको आपके distributor का नाम पता है तो आपको name wise सेलेक्ट करके distributor को सर्च कर सकते है और अगर आपको नाम नहीं पता है तो आप location wise से भी distributor को सर्च कर सकते है।

Distributor का नाम डालने के बाद आपको next पर क्लिक करना है।

hp gas online booking

इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा। आपको यह भरना है आपको यहाँ क्लिक करके कुछ परमिशन देनी है उसके बाद आपको यहाँ अपना आधार कार्ड डालना है।

इसके बाद आपको यहाँ अपना नाम, D.O.B, ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर डालना है और एक बार दुबारा से अपना आधार कार्ड नंबर डाल कर अपनी सारी जानकारी भरकर सबमिट पर क्लिक करना है।

रजिस्टर करने के बाद आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना है।

इसके बाद आपको 2 ऑप्शन आएंगे Cash On Delivery और Online Payment। आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी एक ऑप्शन चुन सकते है। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट को चुनते है तो यहाँ आपको 5% का डिस्काउंट मिलता है। जैसे ही आप कोई भी एक ऑप्शन पर क्लिक करते है आपका सिलेंडर बुक हो चुका है।

Application से hp gas book करे

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में play store से एक एप्लीकेशन HP GAS App इनस्टॉल करनी है।

इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को खोलना है और यहाँ आपको Mobile No./ Email ID और password डाल कर लॉगिन करना है मैं आपको यहाँ रजिस्टर करना नहीं बताऊँगा। क्योकि वह मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ।

लॉगिन करने के बाद आपको यहाँ ऊपर दो ऑप्शन मिलेंगे।

LPG Refil Order (Cash On Delivery)

LPG Refil Order (Online Payment)

अगर आप Cash On Delivery करना चाहते है तो Cash On Delivery पर क्लिक कीजिये। और अगर आप Online Payment करना चाहते है तो आप Online Payment पर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।

इसके बाद आपको Order Now पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी HP Gas Online Booking हो जाएगी।

SMS से hp gas book करे

इसके लिए आपको अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर करना होगा। अगर आपका फ़ोन नंबर पहले से ही रजिस्टर है तो आप अगला स्टेप फॉलो कर सकते है।

HP Gas Booking के लिए

अपने फ़ोन में sms में जाकर टाइप करे HPGAS और फिर जिस भी स्टेट में आप रहते है उस नंबर पर भेज दे।

जब आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा तो आपको एक sms आएगा उसमे आपका booking reference number दिया होगा।

जब आपके डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा आपका कॅश मेमो बन जायगा। तो आपको एक sms आएगा जिसमें आपका कॅश मेमो नंबर, सिलेंडर लेने की तिथि, मेमो का प्रकार( सब्सिडी है या बिना सब्सिडी) और सिलेंडर की कीमत होगी।

फ़ोन नंबर रजिस्टर करने के लिए

फ़ोन नंबर रजिस्टर करने के लिए अपने फ़ोन में sms में जाकर टाइप करे HP<स्पेस>डिस्ट्रीब्यूटर फ़ोन नंबर एसटीडी कोड के साथ<स्पेस>कंस्यूमर नंबर और फिर अपनी स्टेट का HP गैस के नंबर पर भेज दे।

IVRS से hp gas book करे

आप IVRS से भी hp gas book कर सकते है यह सबसे छोटा तरीका है और सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी यही तरीका किया जाता है।

IVRS क्या होता है और यह कैसे काम करता है ?

Registered मोबाइल नंबर से गैस बुक करे

  1. सबसे आपको IVR नंबर पर फ़ोन करना है।
  2. उसके बाद आपको अपना consumer number कन्फर्म करना है।
  3. इसके बाद आपको बुकिंग के लिए 1 बटन दबाना है।
  4. इसके बाद अगर गैस बुक हो जाती है तो आपको IVR पर आवाज़ आएगी की अपना बुकिंग नंबर नोट करें।
  5. जब आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा तो आपको एक sms आएगा जिसमें आपका booking reference number होगा और सिलेंडर लेने की तारीख भी होगी।

Unregistered मोबाइल नंबर या लैंडलाइन से गैस बुक करे

  1. सबसे पहले आपको IVR नंबर पर फोर करना है।
  2. उसके बाद आपको अपनी भाषा को चुनना है।
  3. इसके बाद आपको dealer का land line number बिना किसी STD Code के डालना है।
  4. इसके बाद आपको consumer number डालना है ( यह आपको आपकी गैस की बुक में मिल जाएगा)।
  5. इसके बाद आपसे बुकिंग के लिए पूछा जाएगा आपको 1 दबाना है।
  6. इसके बाद गैस अगर आपकी गैस बुक हो जाती है तो आपको IVR पर आपका बुकिंग नंबर बताया जाएगा।
  7. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की क्या आप इस नंबर को IVR पर रजिस्टर करना चाहते है अगर हाँ तो 1 दबाए, इसके साथ अगर आप एक दबाते है तो आपका फ़ोन नंबर रजिस्टर हो जाएगा।

IVRS करके hp gas book करने के फायदे

  • IVRS का पहला सबसे बड़ा फायदा है की इससे आप साल के 365 दिन 24×7 आप गैस सिलेंडर बुक कर सकते है इसके लिए आपको किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है और ना ही इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। आपको बस एक फ़ोन कॉल करना है और कुछ बटन प्रेस करने है उसके बाद आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा।
  • IVRS में कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है।
  • IVRS में आपको अपनी भाषा चुनने का विकल्प मिलता है आप हिंदी इंग्लिश या कोई भी अपनी स्थानीय भाषा चुन सकते है।
  • इसमें आपको बुकिंग का कन्फर्मेशन sms आएगा।
  • इसके साथ डिलीवरी का भी sms आएगा।

Note : अगर किसी तकनीकी ख़राबी की वजह से आपकी गैस बुक नहीं हो पाती है तो आपको यही प्रक्रिया दोहरानी है।

HP Gas Booking Contact Number

State Phone Number
Andhra Pradesh 96660 23456
Assam 94015 23456
Bihar 94707 23456
Jharkhand 89875 23456
Delhi & NCR 99909 23456
Gujarat 98244 23456
Haryana 98129 23456
Himachal Pradesh 94184 23456
Jammu & Kashmir 90860 23456
Kerala 99610 23456
Karnataka 99640 23456
Maharashtra & Goa 88888 23456
Madhya Pradesh & Chhattisgarh 96690 23456
Odisha 90909 23456
Punjab 98556 23456
Rajasthan 78910 23456
Tamil Nadu 90922 23456
Puducherry 90922 23456
Uttar Pradesh 98896 23456
Uttar Pradesh (W) 94126 23456
West Bengal 90888 23456

मैं उम्मीद करता हूँ की आपको पता चल गया होगा। की HP Gas Online Booking कैसे करते है। अगर आपको कोई भी दिक्कत या परेशानी हो या आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे निचे कमेंट करके बता सकते है।

यह भी पढ़े

LPG Full Form क्या होती है? LPG क्या है?

CNG Full Form क्या होती है? CNG क्या है?

ऑनलाइन मोबाइल फ़ोन से Bijli Bill Check करे

Online अपने मोबाइल फ़ोन से Driving Licence Download करे

ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते है | Types of Driving Licence in India

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, a full time blogger. I am the founder of the Hindi Tech Review. I love to share articles about technology on the Internet.

Leave a comment