अब इंतज़ार हुआ ख़त्म 12 सितम्बर को एप्पल लॉन्च करेगा IPhone

अब इंतज़ार हुआ ख़त्म 12 सितम्बर को एप्पल लॉन्च करेगा IPhone

हिंदी टेक रिव्यु- दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल की सबसे बड़ी इवेंट की तारीख सामने आ गई है. अमेरिका के क्यूपर्टिनो मुख्यालय में एप्पल 12 सितंबर को अपनी सालाना इवेंट में नए आईफोन मॉडल्स पेश करेगी। खबर के मुताबिक एप्पल इस साल तीन आईफोन लॉन्च कर सकता है। एप्पल ने अपनी इस सालाना लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं।

अब इंतज़ार हुआ ख़त्म 12 सितम्बर को एप्पल लॉन्च करेगा IPhone

Image Source : forbes

एप्पल 3 नए आईफोन लॉन्च करेगी
इस इवेंट में एप्पल तीन नए आईफोन लॉन्च कर सकता है। तीनों ही आईफोन में नॉच डिस्प्ले हो सकती है। नॉच डिस्प्ले को पिछले साल आईफोन एक्स में पेश किया गया था। एप्पल इस बार तीन अलग-अलग डिस्प्ले डिजाइन में फोन लॉन्च कर सकता है जैसे 6.5 इंच OLED डिस्प्ले के साथ, 5.8 इंच OLED डिस्प्ले के साथ और 6.1 इंच TFT LCD डिस्प्ले के साथ।
सूत्र के मुताबिक 6.5 इंच प्लस मॉडल की कीमत करीब 1,000 डॉलर हो सकती है। भारत में इस आईफोन की कीमत करीब 90,000 रुपये हो सकती है। वहीं, 5.8 इंच वाले आईफोन मॉडल की कीमत भारत में 70,000 रुपये हो सकती है। जबकि 6.1 इंच डिस्प्ले वाले तीसरे मॉडल की भारत में कीमत करीब 60,000 रुपये हो सकती है।

अब इंतज़ार हुआ ख़त्म 12 सितम्बर को एप्पल लॉन्च करेगा IPhone

Image Source : macrumors

तो आपको यह खबर कैसी लगी हमे निचे कमेंट करके बताइये और अगर आपको यह खबर अच्छी लगी हो तो इसे और शेयर कीजिये और इसी तरह की खबरों के लिए हमे फॉलो करे।

यह भी पढ़े

Top 10 Computer Tricks in hindi

Spam क्या होता है कैसे होता है और इससे कैसे बचे?

Bios Full Form क्या होती है? बायोस क्या होता है? सम्पूर्ण जानकारी

GPS Full Form क्या होती है? GPS क्या होता है GPS की सम्पूर्ण जानकारी

Virus क्या होता है Virus की Full Form क्या होती है इन्हे कंप्यूटर से कैसे निकाले?

Authored By Prabhat Sharma
Howdy Guys, I am Prabhat, a full time blogger. I am the founder of the Hindi Tech Review. I love to share articles about technology on the Internet.

Leave a comment